केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर चार लोगों की मौत

केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर चार लोगों की मौत
X
सोमवार को केरल में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। केरल के त्रिशूर जिले के एरावु क्षेत्र में बस और कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

केरल के त्रिशूर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को केरल के त्रिशूर जिले के एरावु क्षेत्र में बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी देते हुए एंथिकाड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार चार मरने वालों में विन्सेंट, मैरी, जोसेफ और थॉमस शामिल हैं जो एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना की सूचना सोमवार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसमें कुछ लोगों को मामूली सी चोटें आई हैं जबकि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कार सड़क के विपरीत दिशा से आने के कारण बस में टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को मामूली सी चोट आई है। पुलिस ने बताया कि टीवी चैनलों पर प्रसारित दृश्यों में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आया।

Tags

Next Story