Odisha Train Accident: बालासोर में बड़ी रेल दुर्घटना, जानें अब तक के बड़े हादसे

Odisha Train Accident: बालासोर में बड़ी रेल दुर्घटना, जानें अब तक के बड़े हादसे
X
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को तिहरा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। इसमें तकरीबन 288 लोगों की जान चली गई और 900 से अधिक लोगों घायल हो गए। इससे पहले भी देश में बड़े रेल हादसे हुए हैं। यहां पढ़े रिपोर्ट...

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले (Balasore District) में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया है। ओडिशा के बालेश्वर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से जा उतरे, जिसके बाद वह शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) से जाकर टकरा गए। वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस दूसरी लाइन पर विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी (Good Train) से आमने-सामने से टकरा गई। इस हादसे में बहुत बड़ी जनहानि हुई है। अब तक तकरीबन 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। राहत एवं बचाव (Rescue Operation) का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। यहां जाने अब तक के बड़े रेल हादसे।

अब तक के बड़े रेल हादसे

1981 बिहार में हुआ हादसा

साल 1981 में लगभग 900 यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन रेलवे ट्रैक से उतर गई और बिहार (Bihar) में सहरसा के पास बागमती नदी में जाकर गिर गई थी। इसमें लगभग 500 से अधिक लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली थी।

1995 फिरोजाबाद रेल दुर्घटना

वर्ष 1995 में दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पास खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इसमें सवार तकरीबन 358 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

1999 गैसल में रेल हादसा

2,500 से अधिक लोगों को ले जा रही दो ट्रेनें गुवाहाटी (Guwahati) से लगभग 310 मील दूर असम के गैसल के पास टकरा गईं थी। इस हादसे में तकरीबन 290 लोगों की मौत हो गई थी। इन दोनों ट्रेनों की रफ्तार अधिक होने की वजह से तेज धमाके की आवाज आई थी।

1998 फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन हादसा

कोलकाता जाने वाली जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस ने पंजाब (Punjab) में भारत के उत्तर रेलवे के खन्ना-लुधियाना सेक्शन पर खन्ना के पास अमृतसर जाने वाली फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हताहतों की संख्या कम से कम 212 लोगों की बताई गई थी।

2002 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

भारत की सबसे तेज गति की रेल माने जाने वाली हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों के बीच रफीगंज स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इसमें 140 लोगों की मृत्यु हो गई थी और बड़ी संख्या में यात्री भी घायल हुए हैं।

2010 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रेल घटना

साल 2010 में मुंबई जाने वाली हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस पश्चिम मेदिनीपुर जिले में खेमशुली और सरडीहा के बीच पटरी से उतर गई और बाद में एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में तकरीबन 170 लोगों की मौत हो गई थी।

2016 इंदौर पटना आपदा

इंदौर-पटना एक्सप्रेस (Indore-Patna Express) 19321 के 14 कोच उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से 100 किमी दूर पुखरायां के करीब पटरी से उतर गए थे, इस दुर्घटना में 150 यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी थी और तकरीबन कई लोग घायल हो गए थे।

Also Read: Sultanpur Train Accident: सुल्तानपुर में दो ट्रेनें आपस में टकराई, ड्राइवर घायल

2022 में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसा

13 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हो गए थे। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की विस्तृत रिपोर्ट को क्लिक कर पढ़े

Tags

Next Story