Transfer Posting Case : मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस से 2 घंटे की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

Transfer Posting Case : मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस से 2 घंटे की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) में ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में मुंबई साइबर पुलिस ( Mumbai Cyber Police) की एक टीम पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के आवास पर उनका बयान दर्ज करने पहुंची।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में मुंबई साइबर पुलिस ( Mumbai Cyber Police) की एक टीम पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के आवास पर उनका बयान दर्ज करने पहुंची। पुलिस टीम दो घंटे तक बयान दर्ज करने के बाद मालाबार हिल्स स्थित फडणवीस के आधिकारिक बंगले से रवाना हुई।

इस दौरान उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तबादला पोस्टिंग (Transfer Posting) मामले में पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस को पुलिस के नोटिस पर नागपुर और पुणे में भाजपा नेताओं ने उद्धव सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने पूछताछ को लेकर कहा कि तबादला पोस्टिंग मामले में पुलिस की एक टीम ने मेरा बयान दर्ज किया है। मैंने सारे सवालों के जवाब दिए। महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) पिछले छह महीने से इस मामले को खारिज कर रही थी। मैं इस मामले का मुखबिर हूं।

ये है मामला

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मामला एक साल पुराना है। मार्च 2021 में देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Police Department) कर पुलिस विभाग की तबादला पोस्टिंग को लेकर सवाल उठाए थे। उसी दिन फडणवीस ने केंद्र सरकार के केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की और केंद्रीय गृह सचिव को पुलिस तबादले से जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेज सौंपे थे।

इसके दो दिन बाद मुंबई पुलिस ( Mumbai Police) ने फडणवीस के खिलाफ गोपनीयता कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। जब से अभी तक फडणवीस का बयान दर्ज नहीं किया गया था। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक भाजपा (BJP ) के कई नेताओं से पूछताछ कर चुकी है।

Tags

Next Story