Tripura Bypoll Results: त्रिपुरा के दोनों विधानसभा सीटों पर BJP की बड़ी जीत, जानें कैसा रहा वोटों का गणित...

Tripura Bypoll Results: त्रिपुरा के दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां बोक्सानगर (Boxnagar) और धानपुर विधानसभा सीट (Dhanpur assembly seat) पर उपचुनाव हुए थे, इन दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिल चुकी है। बोक्सानगर विधानसभा सीट से BJP के तफ्फजल हुसैन (Taffazal Hussain) ने परचम लहराया है, जबकि धानपुर विधानसभा सीट (Dhanpur Assembly Seat) से बीजेपी प्रत्याशी बिंदु देबनाथ (Bindu Debnath) को जीत हासिल हुई है। बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट के बीच मुकाबला हुआ था, जिनमें सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी को जीत मिल चुकी है।
जानें किन्हें कितने वोट मिले
बता दें कि बोक्सानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तफ्फजल हुसैन को 34,146 वोट हासिल हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सीपीआई-एम के मिजान हुसैन रहे, जिन्हें महज 3909 वोट मिले। ऐसे में बीजेपी के तफ्फजल हुसैन ने मिजान को 30 हजार के करीब भारी-भारकम वोटों से मात दे दी है। वहीं, धानपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के बिंदू देबनाथ ने 30017 वोट हासिल किए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर सीपीआई-एम के कौशिक चंदा रहे जिन्हें सिर्फ 11146 वोट मिले। ऐसे में बिंदू देबनाथ ने चंदा को करीब 20 हजार वोटों से हरा दिया है।
कांग्रेस ने नहीं उतारा था अपना उम्मीदवार
गौरतलब है कि बोक्सानगर और धनपुर सीट पर TIPRA मोथा और कांग्रेस दो अन्य पार्टियां भी है, लेकिन उन्होंने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। ऐसे में बोक्सानगर में तफ्फजल हुसैन और धानपुर में बिंदू देबनाथ बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में थे। वहीं, सीपीआई-एम ने बोक्सानगर में मिजान हुसैन और धानपुर में कौशिक चंदा को बीजेपी के समक्ष मैदान में उतारा था। वोटों की गिनती शुरू होने के दौरान दोनों के बीच थोड़ी टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन बाद में बीजेपी ने एक तरफा जीत हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें...Ghosi Bypoll Result: 13वें राउंड के बाद भी सुधाकर सिंह की बढ़त बरकरार, BJP के दारा सिंह 20 हजार वोटों से पीछे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS