Tripura CM Corona Positive: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कोरोना पॉजिटिव, राज्य में 90 केस एक्टिव, जानें ताजा आंकड़े

Tripura CM Corona Positive: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कोरोना पॉजिटिव, राज्य में 90 केस एक्टिव, जानें ताजा आंकड़े
X
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब (Tripura CM Biplab Kumar Deb) कोरोना (Corona) की चपेट में आ गए हैं। वहीं अभी तक राज्य में 33 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं।

देश में हर दिन नेता, अभिनेता या बिजनेसमैन हर कोई कोरोना की चपेट में रहे हैं। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब (Tripura CM Biplab Kumar Deb) कोरोना (Corona) की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। त्रिपुरा के सीएम ने ट्वीट कर भी लिखा कि मैं कोविड-19 वायरस की चपेट में आ गया हूं। मैंने डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक, घर पर खुद को अलग कर लिया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया सभी कोविड नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

त्रिपुरा में बीते 9 मार्च को 33, 424 मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद 7 अप्रैल तक कोरोना के 33,575 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 393 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 33,092 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में 90 मामले सक्रिय हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। संक्रमणों की कुल संख्या 1,28,01,785 हो गई है। जबकि 630 लोगों की मौत 24 घंटों में हो चुकी है। अब तक देशभर में 1,66,208 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और दिल्ली जैसे शहरों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Tags

Next Story