Election Result 2023: त्रिपुरा और नगालैंड में BJP की वापसी तय, मेघालय में NPP को बढ़त, यहां देखें इलेक्शन रिजल्ट

Vidhansabha Chunav Result 2023: पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी। तीनों ही राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम हैं। इसी के साथ मेघालय में चुनाव आयोग ने 55 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही वहां पर एनपीपी ने 22 सीटें जीत ली हैं और 4 सीटों पर गिनती जारी है। चुनाव आयोग के आकड़ो के मुताबिक, नगालैंड में 59 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके है, 1 सीट पर गिनती जारी है। इसके साथ ही नगालैंड में एनडीपीपी को 25 और बीजेपी को 12, वहीं कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं है। त्रिपुरा में 60 सीटों पर चुनाव आयोग ने नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ वहां पर बीजेपी ने 60 में से 32 सीटें हासिल कर ली है। दूसरे नबंर पर टीपरा मोथा पार्टी रही है उसको 13 सीटे प्राप्त हुई है।
Tripura-Meghalaya-Nagaland Election Result 2023 Counting Updates
Tripura-Meghalaya-Nagaland Election Result 2023: तीनों चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कि कहा कि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए आभारी हूं। राज्यों के विकास पथ को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।
Nagaland Election Result: एनडीपीपी की हेकानी जाखलू नागालैंड की पहली महिला विधायक बन चुकी हैं। यहां क्लिक करके पढ़िये हेकानी जाखलू के बारे में...
Tripura Election Result: बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है, वह 22 सीटों पर आगे चल रही है। टिपरा मोथा पार्टी ने 4 सीटें जीतीं, 8 सीटों पर आगे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 1 सीट जीती और 10 सीटों पर आगे है।
2023 Elections : पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय की चुनावी तस्वीर साफ
- त्रिपुरा- बीजेपी गठबंधन 34, लेफ्ट गठबंधन 15, टीएमपी 11, अन्य 0 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी गठबंधन 39, NPF 1, कांग्रेस 0, अन्य 20 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 3, NPP 26, कांग्रेस 5, टीएमसी 4, अन्य 21 सीट पर आगे
Election Result 2023: नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी की तस्वीर लगभग साफ, पीएम मोदी इस जीत के बाद आज रात 7 बजे बीजेपी कार्यालय जाएगें। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित।
Tripura Election Result: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं। मैं इस जीत के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।
Nagaland Election Result: नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने 1 सीट जीत ली है और 22 सीटों पर आगे चल रही है। इसी के साथ बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने एक सीट जीती है और एक सीट पर आगे चल रही है।
Nagaland Election Result: चुनाव आयोग के आकड़ो के मुताबिक, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन नगालैंड में सत्ता में लौटने के लिए तैयार है क्योंकि गठबंधन 60 में से 32 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results: मेघालय में बहुमत का निशान एनपीपी से दूर, राज्य त्रिशंकु विधानसभा की ओर जाता दिख रहा है।
Nagaland Election Result: नगालैंड चुनाव के मद्देनजर डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने कहा कि अभी तक हमारा गठबंधन एनडीपीपी और बीजेपी काफी आगे चल रहा हैं। हमें अपने सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। इस बार हम पिछले चुनाव परिणामों की तुलना में सीटों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।
#WATCH | As of now, our alliance NDPP & BJP are way ahead. We are going to get a thumping majority to form the govt under the leadership of our CM Neiphiu Rio. This time we're expecting an increase in the seats compared to last poll results: Yanthungo Patton, Dy CM of #Nagaland pic.twitter.com/ouA2i4wxcP
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Meghalaya Election Results: एनपीपी के समर्थक जश्न की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है।
Meghalaya | Preparations for the celebration are underway at CM Conrad Sangma's residence in Tura as his party National People's Party leading on 22 of the total 59 seats so far. pic.twitter.com/O9Gpc97hg4
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Nagaland Election Result: नगालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के रूझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होता दिख रहा है।
Tripura Election Result: त्रिपुरा में बीजेपी की सत्ता में वापसी तय, पार्टी ने 60 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा पार किया।
Meghalaya Election Results: चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार, सीएम कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी अब तक कुल 59 सीटों में से 22 पर आगे चल रही है।
Tripura Election Result: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 28 सीटों पर, त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी 11 सीटों पर आगे चल रही है।
Tripura Election Result: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बोरडोवली निर्वाचन क्षेत्र से जीते हैं। साहा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष कुमार साहा को 832 मतों के अंतर से हराया।
Meghalaya Election Results: मेघालय में एनपीपी बहुमत के निशान से फिसलती हुई नजर आ रही है। एनपीपी 24 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी और टीएमसी 7-7 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results: विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सोंगसाक सीट से आगे चल रहे हैं।
Tripura Election Result: त्रिपुरा के डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा चारिलम एसटी आरक्षित सीट से टिपरा मोथा के उम्मीदवार सुबोध देब बर्मा से 1,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं।
Tripura Election Result: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 18 सीटों पर, त्रिपुरा मोथा पार्टी 12 सीटों पर, कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 9 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results:दक्षिण तुरा सीट से सीएम कोनराड के संगमा आगे चल रहे हैं। आधे घंटे पहले बीजेपी उम्मीदवार बर्नार्ड एन मारक आगे चल रहे थे। अब वह 44 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
Nagaland Election Result: नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी एक-एक सीट पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results: एनपीपी 26 सीटों पर आगे चल रही है, यह अभी भी बहुमत के निशान से काफी कम है। एग्जिट पोल ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की थी।
Tripura Election Result: भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन अब 27 सीटों पर आगे चल रहा है, जो बहुमत के आंकड़े से 4 कम है। सीपीएम और टीएमपी 14 और 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Tripura Election Result: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 3 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों से आगे चल रही है। भाजपा, कांग्रेस 3-3 सीटों पर और TMC 2 सीट पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी भी जारी है।
Nagaland Election Result: नगालैंड में मौजूदा मुख्यमंत्री और एनडीपीपी उम्मीदवार नेफ्यू रियो बढ़त बनाए हुए हैं।
#NagalandAssemblyElections2023 | Nationalist Democratic Progressive Party leading on 11 seats, BJP won one seat and leading on 3 seats
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Janata Dal (United), Lok Janshakti Party(Ram Vilas)Nationalist Congress Party & Republican Party of India (Athawale) leading on one seat each pic.twitter.com/wtAfPGYMel
Tripura Election Result: बीजेपी फिलहाल 31 सीटों पर आगे चल रही है, जो राज्य में जादुई आंकड़ा भी है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 3 सीटों पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी जारी है। pic.twitter.com/Zn7ev8v9yC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
Meghalaya Election Results: मेघालय में एनपीपी 27, कांग्रेस 5 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है।
#MeghalayaElections | चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों से आगे चल रही है। भाजपा, कांग्रेस 3-3 सीटों पर और TMC 2 सीट पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी भी जारी है। pic.twitter.com/CSE85mXlIf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
Tripura Election Result: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन 12 सीटों पर और टिपरा 9 सीटों पर आगे चल रही है।
Nagaland Election Result: नगालैंड में भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन ने रूझानों में आगे। यह गठबंधन 60 में से 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
Meghalaya Election Results: कॉनराड संगमा की एनपीपी 31 सीटों पर आगे चल रही है, इसके बाद बीजेपी 7 सीटों और कांग्रेस 3 सीटों का नंबर है। अन्य 18 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Tripura Election Result: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोरडोवली सीट से आगे चल रहे हैं।
Nagaland Election Result: सुबह 8:30 बजे तक नगालैंड में 60 में से 32 सीटों पर रुझान आ गए हैं। बीजेपी के गठबंधन वाला एनडीपीपी 27 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं एनपीएफ को 2, कांग्रेस को 1 और अन्य को 3 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही हैं।
Tripura Election Result: यहां पर वोटों की गिनती जारी है। सुबह 8:30 बजे के रूझानों में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों में अब तक बीजेपी ने 33 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं दूसरी तरफ लेफ्ट 4, टीएमपी 3 पर आगे है।
Meghalaya Election Results: मेघालय में पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। यहां एनपीपी 12 और टीएमसी और बीजेपी दोनों 5-5 सीटों पर आगे हैं, जबकि यूडीपी दो पर आगे चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS