चुनाव आयोग पहुंचे 22 विपक्षी पार्टियों के नेता, EVM को लेकर ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

चुनाव आयोग पहुंचे 22 विपक्षी पार्टियों के नेता, EVM को लेकर ज्ञापन सौंपकर की ये मांग
X
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान के बाद से सियासी हलचल जारी है। तमाम टीवी चैनल्स, एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल सामने आने के बाद विपक्षी दलों की चिंता बढ़ गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में एनडीए के नेतृत्व में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। वहीं विपक्ष इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। इसके साथ इसके साथ ही कई नेता अपनी हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान के बाद से सियासी हलचल जारी है। तमाम टीवी चैनल्स, एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल सामने आने के बाद विपक्षी दलों की चिंता बढ़ गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में एनडीए के नेतृत्व में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। वहीं विपक्ष इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। इसके साथ इसके साथ ही कई नेता अपनी हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

22 विपक्ष दलों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया है कि पांच मतदान केंद्रों की ववीपीएटी पर्चियों का सत्यापन मतगणना के शुरुआत से ही होना चाहिए, न कि अंतिम दौर की मतगणना पूरी होने के बाद।

ज्ञापन में विपक्षी नेताओं ने यह भी मांग की है कि अगर वीवीपीएटी सत्यापन के दौरान कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के वीवीपीएटी के पेपर स्लिप की 100% गणना की जानी चाहिए।



चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने पिछले 1 साल 5 महीनों में इन्हीं मुद्दों को उठाया था। हमने चुनाव आयोग से पूछा कि उन्होंने जवाब क्यों नहीं दिया है। अजीब बात है, चुनाव आयोग ने हमें लगभग एक घंटे तक सुना और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वे कल सुबह फिर से मिलेंगे ताकि मुख्य रूप से इन 2 मुद्दों पर विचार किया जा सके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story