चुनाव आयोग पहुंचे 22 विपक्षी पार्टियों के नेता, EVM को लेकर ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान के बाद से सियासी हलचल जारी है। तमाम टीवी चैनल्स, एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल सामने आने के बाद विपक्षी दलों की चिंता बढ़ गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में एनडीए के नेतृत्व में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। वहीं विपक्ष इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। इसके साथ इसके साथ ही कई नेता अपनी हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
22 विपक्ष दलों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया है कि पांच मतदान केंद्रों की ववीपीएटी पर्चियों का सत्यापन मतगणना के शुरुआत से ही होना चाहिए, न कि अंतिम दौर की मतगणना पूरी होने के बाद।
22 parties of the opposition have submitted a memorandum before the EC, requesting that the verification of VVPAT slips of randomly identified (05) polling stations should be done prior to the initiation of counting of votes & not after the completion of last round of counting.
— ANI (@ANI) May 21, 2019
ज्ञापन में विपक्षी नेताओं ने यह भी मांग की है कि अगर वीवीपीएटी सत्यापन के दौरान कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के वीवीपीएटी के पेपर स्लिप की 100% गणना की जानी चाहिए।
In the memorandum, the opposition leaders have also demanded that if any discrepancy is found anywhere during the VVPAT verification, 100% counting of paper slips of VVPATs of all polling stations of that assembly segment should be done. https://t.co/mRIbkvlL4v
— ANI (@ANI) May 21, 2019
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने पिछले 1 साल 5 महीनों में इन्हीं मुद्दों को उठाया था। हमने चुनाव आयोग से पूछा कि उन्होंने जवाब क्यों नहीं दिया है। अजीब बात है, चुनाव आयोग ने हमें लगभग एक घंटे तक सुना और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वे कल सुबह फिर से मिलेंगे ताकि मुख्य रूप से इन 2 मुद्दों पर विचार किया जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS