Twitter ने हटाए ब्लू टिक, योगी-राहुल समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने लेगेसी (legacy) वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। यानि की ऐसे अकाउंट जिनकों ट्विटर (Twitter) को चार्ज दिए बिना ही ब्लू टिक (Blue Tick) मिले हुए थे। जिन उपयोगकर्ताओं के ब्लू टिक को हटाया गया है, उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के खिलाड़ी विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय राजनीतिक के कई बड़े नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शामिल हैं।
क्या है नया नियम
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने ब्लू टिक के लिए नये नियम बनाए थे। इन नए नियमों के मुताबिक, ट्विटर सिर्फ अब उन लोगों को ही ब्लू टिक देगा, जो इसके लिए चार्ज देंगे। ट्विटर के सीईओं एलन मस्क (Elon Musk) ने इस बात का ऐलान कई महीनों पहले ही कर दिया गया था। इस दौरान एलन मस्क ने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने शुल्क का भुगतान नहीं किया होगा। साथ ही, मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो मंथली चार्ज का भुगतान कीजिए।
Tomorrow, 4/20, we are removing legacy verified checkmarks. To remain verified on Twitter, individuals can sign up for Twitter Blue here: https://t.co/gzpCcwOXAX
— Twitter Verified (@verified) April 19, 2023
Organizations can sign up for Verified Organizations here: https://t.co/YtPVNYypHU
पहले क्या था नियम
ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत बड़ी-बड़ी हस्तियों के अकाउंट पर ब्लू टिक फ्री में ही मुहैया कराता था। इसके लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पडता था, लेकिन जब से ट्विटर (Twitter) को एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीदा है तो कंपनी ने नए नियम बनाए हैं। कंपनी को खरीदने के लिए एलन मस्क ने काफी पैसों का भुगतान किया था, जिसके बाद वह कंपनी के लिए लगातार नए नियम बना रहें हैं।
Also Read: Twitter Logo: एलन मस्क ने ट्विटर का बदला लोगो, ब्लू बर्ड की जगह लगाई Doge मीम्स की फोटो
ब्लू टिक के लिए कितना भुगतान करना होगा
ट्विटर पर अगर किसी भी उपयोगकर्ता को ब्लू टिक (Blue Tick) चाहिए तो उसे शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। भारत में ट्विटर पर ब्लू टिक 650 रुपये से शुरू होता है। वहीं मोबाइल उपयोगकर्ता को इसके लिए 900 रुपये महीने की दर से भुगतान करना पड़ेगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS