ट्विटर ने किसान आंदोलन से जुड़े 250 अकाउंट को किया सस्पेंड, चौंकाने वाली है वजह

ट्विटर ने किसान आंदोलन से जुड़े 250 अकाउंट को किया सस्पेंड, चौंकाने वाली है वजह
X
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने करीब 250 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है।

किसान आंदोलन से जुड़े 250 ट्विटर अकाउंट पर भारत सरकार के द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने करीब 250 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सस्पेंड किये गए सभी ट्विटर अकाउंट पर फर्जी और भड़काने वाले ट्वीट्स व हैशटैग चलाने के आरोप हैं। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया गया है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर इन अकाउंट्स से #ModiPlanningFarmerGenocide नाम के हैशटैग चलाए गए थे। बता दें कि इन हैशटैग का मतलब 'केंद्र की मोदी सरकार किसानों के जनसंहार की तैयारी कर रही है' था। 250 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने का सरकार ने यह फैसला गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध के बाद लिया है।

गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों ने अनुरोध किया था कि यह कृषि आंदोलन के दौरान परेशानी बड़ा सकता है और राष्ट्र की सुरक्षा को इससे खतरा है। ये अकाउंट्स 30 जनवरी 2021 को गलत और भड़काने वाले ट्वीट्स कर रहे थे। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सस्पेंड किए गए ट्विटर्स अकाउंट्स में किसान एकता मोर्चा, द कारवान, मानिक गोयल, Tractor2twitr और jatt_junction जैसे अकाउंट्स आदि शामिल हैं।

ट्विटर की ओर से दिया गया ये बयान

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर की ओर से कहा गया है, अभिव्यक्ति की आजादी के लिए ट्विटर पूरी पारदर्शिता से काम करता है। लेकिन ट्विटर सरकार की ओर से कानूनी अपील और वाजिब वजहों की दलील पर ट्विटर अकाउंट्स सस्पेंड कर सकता है।

Tags

Next Story