लद्दाख में तैनात सेना के 2 जवान की मौत, नदी में डूबने से हुआ यह हादसा

लद्दाख में तैनात सेना के 2 जवान की मौत, नदी में डूबने से हुआ यह हादसा
X
लद्दाख में तैनात सेना के 2 जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नदी में डूबने के कारण दोनों जवान हादसे का शिकार हो गए। वहीं, इसके पहले लद्दाख में ही 20 जवान शहीद हो गए थे।

लद्दाख में भारतीय सेना के दो जवान हादसे का शिकार हो गए। लद्दाख के श्योक नदी में डूबने से दो जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लद्दाख में एक पुल निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश दोनों जवान नदी में डूब गए।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों जवान नदी में कैसे डूबे। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। जहां दोनों की पहचान नायक सचिन मोरे और लांस नायक सलीम खान के रूप में हुई है।

नायक सचिन विक्रम महाराष्ट्र के मालेगांव और सलीम खान पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 15 जून की रात लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 70 से अधिक जवान घायल हो गए थे।

चीन के इस हरकत से पूरे देश में विरोध का माहौल बना हुआ है। वहीं, भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए भारत ने सीमावर्ती इलाकों पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा भारत ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी तैनात किए हैं।


Tags

Next Story