Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 40 घायल

Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। आज तड़के तिरुवत्तूर जिले के वानीयंबाडी हाईवे पर पर दो निजी बसें टकरा गईं। इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Tamil Nadu | Five people including two drivers have died in a collision between a Tamil Nadu government bus and a private vehicle near Vaniyambadi of Thirupathur District. Case registered: Police
— ANI (@ANI) November 11, 2023
बेंगलुरु से चेन्नई आ रही एक बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और तिरुवत्तूर के वानीयंबाडी चेट्टियाप्पनूर क्षेत्र में सामने से आ रही एक निजी लक्जरी बस से टकरा गई। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने सभी लोगों को बस से बाहर निकाला। हालांकि, इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में मरने वाले निजी बस चालक उलुंदुर पेट्टैयान क्षेत्र के येउमलाई, वानीयमपदी जबराबाद क्षेत्र के मुहम्मद बैरोस (एक निजी लक्जरी बस ऑपरेटर जो वानियामपदी बाईपास बस स्टेशन पर रहते हैं), चित्तूर क्षेत्र के अजित कुमार, मोहम्मद नदीम एक निजी बस चालक थे और चेन्नई से कृतिका शामिल है। एक महिला सहित पांच लोगों ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए वानीयंबाडी सरकारी अस्पताल भेज दिया।
तेल टैंकर में लगी थी आग
वहीं शुक्रवार को चेन्नई बंदरगाह पर खड़े एक तेल टैंकर में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग झुलस गए थे। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि ओडिशा से आए जहाज के इंजन के पास कुछ मरम्मत कार्य करते समय श्रमिकों ने गैस कटर का उपयोग किया था। उन्होंने आगे कहा कि गैस कटर से निकली चिंगारी पाइपलाइन की तरफ चली गई और आग लग गई। इस घटना में टोंडियारपेट के रहने वाले सहाय थंगराज की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जोशुआ, राजेश और पुष्पलिंगम नामक तीन अन्य लोगों को झुलसने के बाद चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS