चेन्नई में लापरवाह चालकों ने पैदल राहगीरों को कुचला, दो की मौत और दो घायल

चेन्नई (Chennai) के अड्यार (Adyar) में एक बेंज कार (Benz car) के चालक ने एक 76 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। बेंज कार के चालक (Driver) ने व्यक्ति को उस समय टक्कर मारी जब वह रोड को पार कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, बेंज कार का नंबर TN 22 DR 1122 बताया जा रहा है। इसके बाद बेंज कार के चालक ने एक सब्जी विक्रेता की बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे दो लोग घायल हो गए। वहीं ड्राइवर ने विपरीत दिशा से आ रही एक एसयूवी के अलावा एक खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी। घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान अडयार निवासी एम कृष्णमूर्ति के रूप में हुई है। घायलों की पहचान 64 वर्षीय रवि और 16 वर्षीय स्टीफन के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि कार एक निजी विश्वविद्यालय की थी और चालक के धर्मराज नशे में नहीं था। सामने का एयरबैग फटने के बाद वह घबरा गए थे और कार पर से नियंत्रण खो बैठा थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने कुछ युवकों को कार से उतरकर भागते देखा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में अन्य लोग भी थे या नहीं। चालक को जमानत पर घर लौटने की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा रविवार की सुबह एक अन्य हादसे में एक टीवी पत्रकार ने शराब के नशे में तिरुवन्मियूर जयंती सिग्नल के पास एक महिला टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। कुल मिलाकर दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हुए है और दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS