Manipur: मतदान से पहले IED धमाके में आईटीबीपी के दो जवान घायल

Manipur: मतदान से पहले IED धमाके में आईटीबीपी के दो जवान घायल
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट काकचिंग जिले के वांगू तेरा इलाके में रविवार रात लगभग 8 बजे उस समय हुआ जब जवान मणिपुर पुलिस के साथ गश्त कर रहे थे।

मणिपुर (Manipur) के काकचिंग जिले (Kakching District) में वांगू तेरा पुलिस स्टेशन (Wangoo Tera Police Station) के पास आईईडी विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आने से आईटीबीपी (ITBP) के 2 जवान घायल हो गए। दोनों घायलों को इंफाल (Imphal) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों जवान खतरे से बाहर हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट काकचिंग जिले के वांगू तेरा इलाके में रविवार रात लगभग 8 बजे उस समय हुआ जब जवान मणिपुर पुलिस के साथ गश्त कर रहे थे। विस्फोट में घायल जवानों की पहचान गौरव राय और गिरिजा शंकर के रूप में हुई है। घायल जवान मणिपुर में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात 610 आईटीबीपी चुनाव बटालियन की 'E' कंपनी का हिस्सा थे। दोनों घायल जवानों का इलाज काकचिंग सिविल अस्पताल में जारी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मणिपुर आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य में पहले चरण का चुनाव 28 फरवरी और दूसरे चरण का चुनाव 5 मार्च को होगा और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आईईडी विस्फोट की घटना के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जानकारि के अनुसार, काकचिंग एसपी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

Tags

Next Story