भारत में दो और समुद्र तटों को मिला ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन, 10 हुई कुल संख्या

पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) ने कहा कि भारत में दो और समुद्र तटों (Beaches) को ब्लू फ्लैग (Blue Flag) सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। जोकि एक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण (international environmental) स्तर का टैग है, जिससे देश (India) में ऐसे समुद्र तटों की कुल संख्या 10 हो गई है। मंत्रालय (Ministry) ने कहा कि इस साल सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले दो समुद्र तट तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोवलम और पुडुचेरी (Puducherry) में ईडन (Eden) हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट देने वाले फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (Foundation for Environment Education), डेनमार्क (Denmark) ने 8 नामित समुद्र तटों शिवराजपुर-गुजरात, घोघला-दीव, कासरकोड और पदुबिद्री-कर्नाटक, कप्पड-केरल, रुशिकोंडा- आंध्र के लिए भी एक बार फिर से सर्टिफिकेशन दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि गोल्डन-ओडिशा और राधानगर- अंडमान और निकोबार को बीते वर्ष 2020 में ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था। इन 8 समुद्र तटों को 6 अक्टूबर 2020 को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है।
Two more Indian beaches (Kovalam in Tamil Nadu and Eden in Puducherry get coveted International Blue Flag Certification🏖️India now has 10 Blue Flag beaches— PIB India (@PIB_India) September 21, 2021
क्यों मिलता है ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट (Blue Flag Certificate) विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल (eco-label) है, जो चार प्रमुख प्रमुखों में 33 कड़े मानदंडों के आधार पर दिया गया है। जोकि पर्यावरण शिक्षा और सूचना (environmental education and information), स्नान के पानी की गुणवत्ता, पर्यावरण प्रबंधन (environmental management) और संरक्षण (protection) और समुद्र तटों में सुरक्षा (beach safety) और सेवाएं हैं। ब्लू फ्लैग बीच (Blue Flag) एक इको-टूरिज्म मॉडल है जो पर्यटकों/समुद्र तट पर जाने वालों को स्वच्छ नहाने का पानी, सुविधाएं, एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण और क्षेत्र का सतत विकास प्रदान करने की कोशिश करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS