नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, दो लोग जिंदा जले

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक चलती कार में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। आस-पास के लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, कार में सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। फिलहाल, कार में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। वहीं मृतकों की पहचान भी नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना नोएडा 19 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के पास की है। यहां चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने कार के अंदर ही दम तोड़ दिया। नोएडा पुलिस ने घटना की पुष्टी करते हुआ कहा कि शुक्रवार रात को नोएडा के सेक्टर 119 इलाके की एक सोसायटी के पास कार में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, कार सवार लोगों को नहीं बचाया जा सका। कार से दो शवों को बरामद किया गया है। दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा गया। जांच जारी है।
#WATCH थाना सेक्टर-113 नोएडा पर सूचना मिली कि आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 के सामने एक कार में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। कार से 2 लोगों के शव को निकाला गया है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जांच जारी है। दोनों लोगों की… pic.twitter.com/39TnDScQEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
ये भी पढ़ें:- Bihar Fire: मोतिहारी में एक घर में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे, 3 की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS