Tamil Nadu Accident: कुड्डालोर में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 70 घायल

Tamil Nadu Accident: कुड्डालोर में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत,   4 लोगों की मौत, 70 घायल
X
Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के कुड्डालोर (Cuddalore) जिले के मेलपट्टमपक्कम में सोमवार को दो निजी बसों की आमने-सामने की टक्कर में हो गई। इसमें तकरीबन 70 लोग घायल हो गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट...

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के कुड्डालोर (Cuddalore) जिले के मेलपट्टमपक्कम (Melpattampakkam) में सोमवार को दो निजी बसों की आमने-सामने की टक्कर में हो गई। इसमें तकरीबन 70 लोग घायल हो गए। मेलपट्टमपक्कम में हुए हादसे में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस (Tamil Nadu Police) को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल लोगों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस घटना पर कहा कि दुर्घटना के सही कारण की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि बसों में से एक का अगला टायर फट गया, जिससे चलते चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, इसके बाद यह विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। वरिष्ठ जिला राजस्व और पुलिस अधिकारी घायलों की मदद के लिए तमिलनाडु के मेलपट्टमपक्कम पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग घायल हो गए।

Also Read: Tamil Nadu: पुडुचेरी जा रही बस ऑटो-रिक्शा से टकराई, 6 की मौत

वहीं, बता दे कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए तकरीबन 50,000 रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।

Tags

Next Story