Tamil Nadu Accident: कुड्डालोर में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 70 घायल

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के कुड्डालोर (Cuddalore) जिले के मेलपट्टमपक्कम (Melpattampakkam) में सोमवार को दो निजी बसों की आमने-सामने की टक्कर में हो गई। इसमें तकरीबन 70 लोग घायल हो गए। मेलपट्टमपक्कम में हुए हादसे में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस (Tamil Nadu Police) को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल लोगों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
#WATCH | Tamil Nadu | Around 70 people injured in a collision between two private buses in Melpattampakkam of Cuddalore district. The injured have been taken to Cuddalore government hospital. Further details awaited. pic.twitter.com/TX9H5pA1AF
— ANI (@ANI) June 19, 2023
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने इस घटना पर कहा कि दुर्घटना के सही कारण की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि बसों में से एक का अगला टायर फट गया, जिससे चलते चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, इसके बाद यह विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। वरिष्ठ जिला राजस्व और पुलिस अधिकारी घायलों की मदद के लिए तमिलनाडु के मेलपट्टमपक्कम पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग घायल हो गए।
Also Read: Tamil Nadu: पुडुचेरी जा रही बस ऑटो-रिक्शा से टकराई, 6 की मौत
वहीं, बता दे कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए तकरीबन 50,000 रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS