J&K: अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज सुबह जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फायरिंग में तीन जवानों के घायल होने की खबर है। तीनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है। जहां एक जवान की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आतंकी एक धार्मिक स्थल में छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। फिलहाल, बचे आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है।
आतंकियों के छिपे होने की मिली जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, अवंतीपोरा के त्राल में खुफिया एजेंसियों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों और से घेरा तो आतंकी एक धार्मिक स्थल में छिप गए।
भारतीय जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से आतंकवादियों को बाहर आने और आत्मसमर्पण करने की कोशिश की। एक आतंकी के भाई व स्थानीय इमाम साहब को अंदर भेजा गया। लेकिन आतंकी सरेंडर को तैयार नहीं हुए।
फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबार का जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों की संख्या कितनी है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। ऑपरेशन अभी जारी है। आईजी कश्मीर का कहना है कि त्राल मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS