हैदराबाद : काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हैदराबाद : काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X
हैदराबाद में आज दो ट्रेनों की आमने- सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर हुआ है।

हैदराबाद में आज दो ट्रेनों की आमने- सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। इस घटना में क्षति का पता नहीं चल पाया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर प्रशासन पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एमएमटीएस ट्रेन कोंगू एक्सप्रेस से टकरा गई, जो प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही थी, जिससे यात्रियों और रेलवे स्टेशन के अधिकारियों में उथल-पुथल हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा कथित तौर पर सिग्नल में खराबी की वजह से हुआ है। कहा जाता है कि दुर्घटना के कारण कई ट्रेन सेवाओं के कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। रेलवे अधिकारी कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादेस में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story