Udaipur Killing: दर्जी हत्याकांड के सभी 7 आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जानें पूरा मामला

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के सात आरोपियों को मंगलवार को जयपुर (Jaipur) की एक नामित एनआईए अदालत (NIA Court) में पेश किया जाएगा। विशेष लोक अभियोजक टीपी शर्मा ने कहा कि अदालत ने पहले आरोपियों को 12 जुलाई तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- एनआईए) की हिरासत में भेज दिया था।
अपराध का एक घिनौना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था
बता दें कि उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। कन्हैया लाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। जिसके चलते उसकी हत्या की गई थी। आरोपियों ने अपराध का एक घिनौना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
मोहसिन और आसिफ ने की थी दर्जी की दुकान की रेकी
हालांकि, पुलिस ने घटना के कुछ घंटो बाद ही आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया था। इसके दो दिन बाद 30 जून की रात मोहसिन और आसिफ को गिरफ्तार किया गया था। मोहसिन और आरिफ कथित तौर पर हत्या की साजिश में शामिल थे और उन्होंने कन्हैया की दुकान की रेकी की थी।
एनआईए ने बाद में मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली और फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया। इन सभी को अलग-अलग कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने उन्हें 12 जुलाई तक रिमांड पर लेने की मांग की थी ताकि उन्हें एक साथ अदालत में पेश किया जा सके। आज सभी सातों आरोपियों को जयपुर की एक नामित एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS