उदयपुर हत्याकांड: NIA को कन्हैया लाल केस में मिली बड़ी कामयाबी, यहां से गिरफ्तार किया 7वां आरोपी

उदयपुर हत्याकांड: NIA को कन्हैया लाल केस में मिली बड़ी कामयाबी, यहां से गिरफ्तार किया 7वां आरोपी
X
कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal case) की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच जारी है और इस दौरान टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal case) की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच जारी है और इस दौरान टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अब सातवें आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय के तौर पर हुई है। फिलहाल, अभी भी मामले को लेकर टीम और सबूत जुटाने में लगी हुई है।

एनआईए ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 7वें आरोपी उदयपुर निवासी 31 वर्षीय फरहाद मोहम्मद शेख के तौर पर हुई है। एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति मामले के मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था। दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की साजिश में इसकी बड़ी भूमिका थी। फरहाद को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए के प्रवक्ता ने आगे बताया कि वह हत्या के दो मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अटारी है और कॉल डिटेल पूछताछ में जो 300 नंबर आए हैं। उनमें से ज्यादातर यूपी, एमपी, बिहार, गुजरात, केरल और बंगाल के हैं। ऐसे में एनआईए और आईबी ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है। कन्हैया हत्याकांड में अब तक मोहम्मद रियाज के अलावा मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आशिक हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अटारी और फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। कन्हैयालाल की हत्या से पूरे देश में भारी आक्रोश था।

Tags

Next Story