Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के हत्यारों की कोर्ट परिसर में जूते चप्पलों से हुई पिटाई, सामने आया ये वीडियो

उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के मामले में एनआईए कोर्ट ( NIA Court) परिसर के बाहर आरोपियों पर पेशी के दौरान भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद जब जेल लेकर जा रहे थे, तो कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने आरोपियों पर जमकर थप्पड़ मारे। लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने आरोपियों को वैन में डाला और जेल लेकर चले गए। आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया था।

कोर्ट परिसर के बाहर कन्हैयालाल के हत्यारों पर हमले का वीडियो...
उदयपुर हत्या कांड #KanhaiyaLal के हत्यारों को कोर्ट में पेशी के दौरान जनता ने नाराजगी के चलते कुटाई प्रसादी दी,पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पुलिस वैन में बिठाया।#ISIS #NIA #Udaipur pic.twitter.com/iDvdHP4LJc
— Shailendra Mishra Shelly 🇮🇳 (@journoshelly) July 2, 2022
मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कोर्ट परिसर के बाहर दर्जी हत्या मामले के दो आरोपियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। आरोपियों को पुलिस के द्वारा ले जाते समय वकीलों और भीड़ ने कोर्ट परिसर के बाहर पिटाई कर दी। एनआईए कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। मीड़ ने जमकर नारेबाजी जब आपराधियों को कोर्ट से बाहर ले जाया जा रहा था।
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील कोर्टरूम में घुस गए और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। जब मुख्य आरोपी को पुलिस कोर्ट के बाहर लेकर जा रही थी, तभी गुस्साई भीड़ ने बोतल और चप्पलों से उनके ऊपर हमला कर दिया। उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद समेत चार आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS