उदयपुर: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- वहां किसी की बात नहीं सुनी जाती

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के तीसरे दिन और समापन सत्र के दौरान राहुल गांधी ने संबोधित किया। इससे पहले सत्र के उद्घाटन पर सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया। पिछले तीन दिनों में कांग्रेस को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बातचीत की बात करती है। सभी को बिना किसी भेदभाव के पार्टी में बोलने का मौका दिया जाता है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ग्रुप डिस्कशन की भी सुविधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जनता से जो कांग्रेस पार्टी का नाता टूट गया है, उसे फिर से जोड़ना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि लोग समझते हैं कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को आगे ले जा सकती है। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि अक्टूबर में पूरी पार्टी जनता के बीच जाएगी। अगर कोई कहता है कि यह काम शार्टकट से किया जा सकता है तो ऐसा नहीं है। यह कार्य शार्टकट द्वारा नहीं किया जा सकता था। यह संगठन लोगों के बीच से निकला है, इसलिए हमें लोगों के बीच जाना है।
कांग्रेस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इस दौरान पार्टी की ओर से किए गए बदलाव और कमेटियों की सिफारिशों पर चर्चा हुई। बैठक में सभी नेताओं ने एक स्वर में राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की। चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। आगे कहा कि वहां पर किसी की बात नहीं सुनी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS