उद्धव ने की विपक्षी एकता की बात, बोले- राहुल के धैर्य की हो रही प्रशंसा

शिवसेना यूबीटी (Shivsena UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी एकता की वकालत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख अपने अहंकार को दूर रखें और अगला प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं होने के अपने मौजूदा रुख पर टिके रहें, तो भाजपा (BJP) को हराया जा सकता है।
उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोग उनके धैर्य को काफी पसंद करने लगे हैं। सभी लोगों को इस भ्रम से बाहर निकलना चाहिए कि राहुल गांधी नरेन्द्र मोदी की बराबरी नहीं कर सकते, जबकि पीएम मोदी अब स्वयं मानते हैं कि गांधी परिवार उनके लिए चुनौती पेश कर सकता है। पार्टी के मुखपत्र सामना में शिवसेना यूबीटी ने कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी की हार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपशकुन करार दिया।
इसके अलावा उन्होंने भविष्यवाणी की है कि इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) चुनाव में भाजपा की हार होगी और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटेगी, जबकि राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि यदि राहुल गांधी उत्तर भारत में एक स्वतंत्र अभियान चलाते हैं, तो वहां उनकी पार्टी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Parliamentary Election) में बीजेपी की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जिम्मेदार होंगे। जनता में मोदी-शाह के खिलाफ गुस्सा है और अब वो बीजेपी को हराने के लिए मन बना चुके हैं।
Also read- महाराष्ट्र BJP को दी मजबूती, CM रेस में शामिल, अब पार्टी से क्यों नाराज मुंडे परिवार
सारा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को हरा सकता है: उद्धव
सामना में लिखा है, सवाल यह उठ रहा है कि मोदी के खिलाफ पीएम पद का चेहरा कौन होगा। इस पर जवाब मिला कि जनता के बीच से ही नेता निकलेगा। रावण (Ravan) के शासन को उखाड़ फेंकने के लिए वानर सेना को साथ लेना जरूरी है। इसके लिए सभी को अपना 'मैं पहले' वाला अहंकार दूर रखना होगा। हर कोई कह रहा है कि उसे प्रधानमंत्री नहीं बनना है। यदि सारा विपक्ष (Opposition) इस बात पर कायम रहता है और एकजुट होता है, तो बीजेपी को हराया जा सकता है। देश में कुल 36 राज्य हैं, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, और केरल में बीजेपी की सरकार नहीं है। भाजपा का दावा है कि वह 400 से ज्यादा सीटों से जीत दर्ज करेगी, लेकिन उनके अपने ही नेता कह रहे हैं कि यदि पार्टी 200 का आंकड़ा पार कर लें तो अच्छा रहेगा।
Also read- Maharashtra Politics: सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार CM शिंदे से मिले शरद पवार, ये हुई चर्चा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS