महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर लिया एक्शन, शिवसेना से किया निष्कासित

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena President Uddhav Thackeray) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एकनाथ शिंदे को सभी पदों से हटा दिया है। पत्र में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल रहने के चलते उन्हें (Eknath Shinde- एकनाथ शिंदे) पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नाम से एक पत्र जारी करते हुए लिखा, हाल ही के दिनों यह देखा गया है कि आप (एकनाथ शिंदे) पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। पत्र में यह भी लिखा है कि उन्होंने शिवसेना की सदस्यता छोड़ दी है। इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकर ने कहा, शिवसेना का पक्ष प्रमुख होने पर मैं अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करता हूं।
Uddhav Thackeray expells new Maha CM Shinde from Shiv Sena for "anti-party activities"
— ANI Digital (@ani_digital) July 2, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ltq5UeMUCK#UddhavThackeray #EknathShinde #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/muV0Zzl9Fx
उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जून के महीने में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ लेकर उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ हो गए थे। लगभग 8 दिन तक चले राजनीतिक घमासान के बाद उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। वहीं एकनाथ शिंदे ने बीजेपी का समर्थन लेकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। साथ ही बताते चलें कि उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को मनाने का काफी प्रयास किया था। लेकिन उनकी सभी कोशिशे नाकाम रहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS