एकनाथ खडसे के इस्तीफे पर उद्धव ठाकरे का तंज, नींव के पत्थर क्यों खिसक रहे

एकनाथ खडसे के इस्तीफे पर उद्धव ठाकरे का तंज, नींव के पत्थर क्यों खिसक रहे
X
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जानकारी मिल रही है कि वो शुक्रवार को एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। इस मामले में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर बीजेपी के नींव के पत्थर क्यों खिसकने लगे हैं?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जानकारी मिल रही है कि वो शुक्रवार को एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। इस मामले में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर बीजेपी के नींव के पत्थर क्यों खिसकने लगे हैं?

बेबाक बोलने वाले नेता हैं खडसे

उद्धव ठाकरे ने कहा है कि एकनाथ खडसे ने बीजेपी पार्टी के कई नेताओं का जनाधार बढ़ाया है। उनकी एक अलग पहचान हैं। साथ ही वो बेबाक बोलने वाले नेताओं में शुमार किए जाते हैं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी पार्टी से उनका इस्तीफा देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसे में इस मामले में बीजेपी पार्टी को विचार करने की जरूरत है कि आखिर बीजेपी के नींव के पत्थर क्यों खिसकने लगे हैं?

बीजेपी हमारा पुराना मित्र

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि एकनाथ खडसे जैसे नेता ने बीजेपी के बुनियाद को मजबूत किया है। ऐसे में अगर नींव का पत्थर ही निकलकर बाहर आने लगे तो सफलता का कोई मतलब नहीं रह जाता।

उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना ने एनडीए छोड़ा। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने भी एनडीए छोड़ दिया। अब एकनाथ खडसे बीजेपी से अलग हो गए। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी हमारा पुराना मित्र है। ऐसे में पार्टी को सतर्क करना मेरा कर्तव्य है।

Tags

Next Story