Agneepath Scheme को लेकर उद्धव ठाकरे ने केंद्र को घेरा, कहा- युवाओं को नौकरी नहीं तो...

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में युवा सड़कों और रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर उतर आए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच अग्निपथ योजना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
सीएम ठाकरे ने रविवार को कहा कि देश के युवाओं के जीवन और महत्वाकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ करना गलत है। शिवसेना के 56वें स्थापना दिवस पर पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर युवाओं के पास नौकरी नहीं होगी तो केवल भगवान राम के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। CM ठाकरे ने कहा कि पहले किसान केंद्र के कुछ कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे।
"आपको केवल आश्वासन देना चाहिए कि आप पूरा कर सकते हैं। ठाकरे ने सवाल किया, योजनाओं का नाम अग्निपथ और अग्निवीर क्यों रखा गया? 17 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के युवा चार साल बाद क्या करेंगे? शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सैनिकों को अनुबंध पर रखना खतरनाक है और युवाओं के जीवन और आकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ करना गलत है।
अगर युवाओं के पास नौकरी नहीं होगी तो केवल भगवान राम के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। शिवसेना नेता ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध के बावजूद महाराष्ट्र शांत है। उन्होंने कहा आज मेरा दिन हो सकता है, कल कोई और बेहतर विकल्प के रूप में उभरेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS