राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने चला 'हिंदुत्व कार्ड', औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की कैबिनेट ने दी मंजूरी

राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने चला हिंदुत्व कार्ड, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की कैबिनेट ने दी मंजूरी
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हुई बैठक में औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने के प्रस्ताव में मंजूरी दे दी।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में शरद पवार भी मौजूद रहे और साथ ही कई प्रस्तावों में कैबीनेट ने अपनी मंजूरी दी। ऐसे में सबसे बड़ी खबर दो जगहों के नाम बदलने को लेकर चर्चा में है। एक औरंगाबाद और दूसरा उस्मानाबाद।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हुई बैठक में औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने के प्रस्ताव में मंजूरी दे दी। लेकिन बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई। इसके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम डीवाई पाटिल एयरपोर्ट रखा।

उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि मेरे अपने लोगों ने मुझे धोखा दिया है। आपके सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद है। अगर मैंने पिछले ढ़ाई सालों में कोई गलती की है तो मुझे खेद है। कैबिनेट बैठक में अन्य मुद्दों पर भी मुहर लगाई गई है। जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले घरकुल योजना लागू की जाएगी। अहमदनगर-बीड-परली वैजनाथ के लिए नई रेलवे लाइन परियोजना की संशोधित लागत को मंजूरी और साथ ही कर्जत में सिविल जज कोर्ट की स्थापना की जाएगी। हल्दी अनुसंधान एवं प्रसंस्करण बोर्ड हिंगोली में बनाया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने बैठक के दौरान हिंदुत्व का मुद्दा उठाया। जिसने सहयोगी दलों एनसीपी और कांग्रेस को नाराज कर दिया। इसमें कांग्रेस के दो मंत्रियों वर्षा गायकवाड़ और असलम शेख ने नाम बदलने को लेकर नाराजगी जताई।

Tags

Next Story