Uddhav Thackeray Resigns: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया ये ऐलान

महाराष्ट्र (Maharashtra Political Crisis ) में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच उद्धव ठाकरे ने सीएम पद छोड़ने का ऐलान करते हुए इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे बुधवार रात सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव (Facebook Live) आये। यहां उन्होंने लाइव करते हुए मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया। इसके अलावा भी उन्होंने राजनीति को लेकर चल रही उल्झनों को लेकर विस्तार से बात की।
उद्धव ठाकरे ने बागी गुट पर जमकर हमला बोला और शिवसैनिकों से कोई हंगामा न करने की गुजारिश की। फेसबुक लाइव के दौरान उद्धव ने कहा कि लोगों को बड़ा बनाने वाले बालासाहेब ने बालासाहेब के बेटे को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया। उद्धव ने कहा कि अब मैं नए तरीके से सामने आऊंगा। शिवसेना शिवसेना (Shiv sena) ही रहेगी। फ्लोर टेस्ट पर राज्यपाल के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से आज मना कर दिया। अब गुरुवार को ही उद्धव सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। क्योंकि महा विकास अघाड़ी सरकार सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने में विफल रही। महाराष्ट्र भाजपा विधायक गुरुवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट (Floor Test) से पहले पार्टी की विधायक बैठक के लिए मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में पहुंचने लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS