Ujjwala Yojana 2.0: पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी 5 सबसे बड़ी बातें, उज्जवला 2.0 के फायदे

Ujjwala Yojana 2.0: उत्तर प्रदेश के महोबा में दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) को लॉन्च कर दिया। लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना की शुरूआत पहले ही हो चुकी है। अब इसका दूसरा चरण शुरू किया गया है। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उज्जवला 2 के लाभार्थियों को मुफ्त डिपॉजिट एलपीजी कनेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही पहली रिफिल और हॉटप्लेट भी फ्री दी जाएगी। उज्ज्वला 2 में राशन कार्ड या कोई एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी।
पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी 5 सबसे बड़ी बातें
1. पीएम मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले मेजर ध्यानचंद को याद किया। आज मैं बुंदेलखंड की एक और महान संतान को याद कर रहा हूं। मेजर ध्यान चंद, हमारे दद्दा ध्यानचंद। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है।
2. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है, जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतजार देशवासियों को करना पड़ा है। ये दु:खद है।
3. पीएम ने अपने भाषण के दौरान सबसे अहम बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर बने हैं। इन घरों में अधिकतर मालिकाना हक महिलाओं का है। हमने हजारों किमी ग्रामीण सड़कें बनाई, तो सौभाग्य योजना के जरिए करीब 3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया।
4. पीएम मोदी ने उज्जवला योजना 2.0 की लॉन्चिंग के दौरान श्रमिकों को लेकर कहा कि अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। पको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
5. पीएम मोदी ने कहा कि बायोफ्यूल एक स्वच्छ ईंधन मात्र नहीं है। बल्कि ये ईंधन में आत्मनिर्भरता के ईंजन को, देश के विकास ईंजन को, गांव के विकास ईंजन को गति देने का भी एक माध्यम है। बायोफ्यूल एक ऐसी ऊर्जा है जो हम घर और खेत के कचरे से, पौधों से, खराब अनाज से प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS