भारत सरकार के इस खास प्लान से यूक्रेन में फंसे भारतीय आ सकेंगे अपने देश, जारी की गई ये एडवाइजरी

भारत सरकार के इस खास प्लान से यूक्रेन में फंसे भारतीय आ सकेंगे अपने देश, जारी की गई ये एडवाइजरी
X
यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों/छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच लड़ाई चल रही है। ऐसे में यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय अपने देश आने को लेकर बेहद परेशान हैं। इसलिए मोदी सरकार (Central Government) ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों वापस लाने के लिए खास प्लान तैयार किया है। विदेश मत्रालय (Ministry of External Affairs) की ओर से कहा गया है कि हेल्पलाइन नंबर्स (Helpline Numbers ) भी जारी किए गए हैं और वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा रही है। इसके अलावा कहा है कि यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की वजह से देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जोकि 24×7 चालू रहेगा। यह कंट्रोल रूम (Control Room) उन सभी फंसे हुए देश के नागरिकों (Indians) को जानकारी और सहायता प्रदान करेगा जो युद्ध से वापस आना चाहते हैं।

भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ट्वीट कर जारी की गई ये एडवाइजरी

यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों/छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सूचित किया जाता है कि चूंकि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है, इसलिए विशेष उड़ानों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

जैसे ही इस तरह की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा दूतावास सूचना देगा। ताकि भारतीय नागरिक देश के पश्चिमी भाग में स्थानांतरित हो सकें। कृपया अपने पासपोर्ट और आवश्यक दस्तावेज हर समय अपने साथ रखें। आपको इस संबंध में अपडेट के लिए दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट) का पालन करने की सलाह दी जाती है। संदर्भ के लिए दूतावास की हेल्पलाइन का विवरण।

1. +38 0997300483

2. +38 0997300428

3. +38 0933980327

4. +38 0635917881

5. +38 0935046170

Tags

Next Story