Ukraine Russia War: बुखारेस्ट से 182 भारतीय नागरिकों को लेकर 7वीं फ्लाइट मुंबई पहुंची, नारायण राणे ने किया स्वागत

Ukraine Russia War: बुखारेस्ट से 182 भारतीय नागरिकों को लेकर 7वीं फ्लाइट मुंबई पहुंची, नारायण राणे ने किया स्वागत
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट (Operation Ganga flight) बुखारेस्ट (Romania- रोमानिया) से मुंबई पहुंची है।

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच युद्ध जारी है। जिस वजह से यूक्रेन (Ukraine) में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। ऐसे में ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से स्वदेश लाया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट (Operation Ganga flight) बुखारेस्ट (Romania- रोमानिया) से मुंबई पहुंची है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane ) ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बोले- मैंने सभी को तसल्ली दी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। मैंने सभी का स्वागत किया है। सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे। मैंने सभी को तसल्ली दी कि आप सब सुरक्षित यहां (भारत) पहुंच चुके हैं।

यूक्रेन में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं

वहीं यूक्रेन से भारत पहुंची छात्रा निशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूक्रेन के हालात को बताया। निशी ने कहा कि यूक्रेन में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं, अभी भी काफी बच्चे वहां पर फंसे हुए हैं। हम उम्मीद कर रहें कि जैसे भारत सरकार ने हमारे लिए सब कुछ किया और वहां से सुरक्षित निकाला वैसे ही उन्हें भी सुरक्षित निकालें।

Tags

Next Story