यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाले के दौरान चुनौतियों पर वनलालहुमा ने दिया बड़ा बयान

Ukraine Russia War: यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को निकाले के दौरान चुनौतियों पर स्लोवाकिया (Slovakia) में भारत के राजदूत वनलालहुमा (India Ambassador Vanlalhuma) ने कोसिसे (Košice) में शुक्रवार को बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत के राजदूत वनलालहुमा ने कहा कि छात्रों के लिए आवास, परिवहन हमारी तरफ से चुनौती (Challenge) है।
उनकी तरफ से, सीमा पार करना। लेकिन हम जितना हो सके इन चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं। यह उनके लिए सबसे आरामदायक प्रवास या अनुभव नहीं हो सकता है, लेकिन स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा कर रहे हैं।
This morning one SpiceJet flight is leaving with 188 students. We are expecting the Indian Air Force plane to leave in the afternoon with about 210 more students: India's Ambassador to Slovakia, Vanlalhuma in Košice #OperationGanga pic.twitter.com/BRmETWZCDr
— ANI (@ANI) March 4, 2022
उन्होंने कहा कि आज सुबह स्पाइसजेट की एक फ्लाइट 188 छात्रों को लेकर रवाना हो रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय वायु सेना का विमान दोपहर में लगभग 210 और छात्रों के साथ रवाना होगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्लोवाकिया से भारत के लिए रवाना हुए भारतीय छात्रों और नागरिकों की संख्या को लेकर वनलालहुमा ने कहा, 400 स्टूडेंट्स को लेकर पहले ही दो उड़ानें भारत जा चुकी हैं। आज भी दो फ्लाइट भारत के लिए उड़ान भरेंगी और शनिवार के लिए भी एक फ्लाइट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS