उमा भारती बोलीं - सोनिया गांधी अच्छी पत्नी और मां रहीं है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो अच्छी नेता भी बन सकती हैं

बीजेपी नेता उमा भारती ने सोनिया गांधी को लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने सोनिया गांधी के लिए कहा है वो अच्छी पत्नी और मां रहीं है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो अच्छी नेता भी बन सकती हैं।
उमा भारती ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि सोनिया गांधी जी भारत में पैदा नहीं हुई, यही कारण है कि हमने ऐसा माहौल बनाया कि वो भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं। लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं।
उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी माॅं रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
5.मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी माॅं रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 25, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी किया ट्वीट
उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती के मसले में हम बिहार की राजनीति को प्रभावित करने की चेष्टा नहीं कर रहे हैं क्योंकि बंगाल में भी तो चुनाव हैं एवं रिया बंगाली हैं। मेरा मात्र इतना कहना है कि हम किसी को चर्चाओं एवं धारणाओं के आधार पर अपराधी घोषित नहीं कर सकते। सी.बी.आई. को अपना काम करने दीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS