Atique Ahmed: अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा प्रयागराज, अभी भी सता रहा एनकाउंटर का डर, कल कोर्ट में होगी पेशी

Atique Ahmed: अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा प्रयागराज, अभी भी सता रहा एनकाउंटर का डर, कल कोर्ट में होगी पेशी
X
माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। साबरमती जेल से बाहर निकलते ही जान को खतरे का राग अलापने लगा। हालांकि माफिया अब प्रयागराज पहुंच चुका है, लेकिन अभी भी उसके चेहरे पर डर देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंच चुकी है। उसे प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा और गुरुवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज तक पहुंचने के दौरान अतीक अहमद ने कई बार जान को खतरे का राग अलापा। उसने कहा कि मेरी माफियागिरी अब खत्म हो गई है, मुझे बर्बाद कर दिया गया है। मेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। उसने कहा कि मुझे पुलिस मारना चाहती है। बहरहाल, माफिया के इन आरोपों से उलट पुलिस ने अतीक अहमद को सुरक्षित प्रयागराज पहुंचा दिया है। हालांकि अभी भी उसके चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस मंगलवार को अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से निकालकर सड़क रास्ते से प्रयागराज के लिए निकली थी। अतीक की जान को खतरे का अंदेशा जानकर पुलिस ने कड़े सुरक्ष इंतजाम किए गए थे। बीच में जब भी काफिला रुका तो अतीक ने अपनी जान को खतरा बताया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसे मारना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस की इजाजत दी थी, लेकिन मुझे पेश करने के लिए प्रयागराज लेकर जाया जा रहा है।

जब काफिला शिवपुरी पहुंचा तो यहां भी अतीक ने पुलिस पर आरोप लगाए। यहां उसने मीडिया से कहा कि मैं आपकी वजह से सुरक्षित हूं। उसने कहा कि मैंने उमेश पाल हत्याकांड के लिए कोई साजिश नहीं रची। मैं जेल में था और वहां पर जैमर लगे हैं और मैंने किसी को फोन नहीं किया। इससे पूर्व राजस्थान के बूंदी में भी अतीक ने ऐसी ही बातें दोहराईं। उसने कहा कि मेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया गया है। अभी तो हमें बस रगड़ा जा रहा है। वहीं, जब अतीक से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सवाल किए गए तो उसने चुप्पी साध ली। कहा कि इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है। मैं तो जेल में बंद था। मेरे ऊपर एकतरफा आरोप लगाए जा रहे हैं। जब अतीक से उसके बेटे असद के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसे पता नहीं है कि उसका बेटा कहां है। उसने कहा कि मेरे परिवार का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे परिवार को इससे दूर रखें, औरतों और बच्चों को परेशान नहीं करें।

ये है पूरा मामला

बता दें कि 18 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद से अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इस हत्याकांड के बाद उमेशपाल की पत्नी ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों के अलावा 11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में अतीक को कोर्ट में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया। इससे पहले, अतीक को उमेश पाल के अपहरण के मामले में प्रयागराज की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

करीबियों पर ईडी का शिकंजा कसा

दूसरी ओर अतीक अहमद और उसके करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। उत्तरप्रदेश के कई जगह पर ये ईडी छापेमारी कर रही है। ईडी का ये सर्च ऑपरेशन करीब 13 लोकेशन पर चल रहा है। ईडी ने प्रयागराज में अतीक के एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता कैदी खान शौलत के घर पर भी छापेमारी की है।

Tags

Next Story