Atique Ahmed को लेकर साबरमती जेल से निकली UP पुलिस, अतीक बोला- इनकी नीयत सही नहीं, मुझे मारना चाहते हैं

Atique Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। एक बार फिर अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी पुलिस अतीक को लाने के लिए साबरमती जेल आज सुबह ही पहुंची थी। अतीक के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस बार अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये मुकदमा प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं, जेल से बाहर आने के बाद अतीक ने कहा कि इनकी नीयत सही नहीं है। ये मुझे मारना चाहते हैं।
इस मामले में अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अतीक को पहले उमेश पाल के अपहरण केस में उम्रकैद की सजा मिली। इसके बाद साबरमती जेल में उसका बैरक बदला गया और अब उमेश पाल की हत्या के मामले में उसके खिलाफ वारंट-बी जारी किया गया है। मंगलवार सुबह-सुबह यूपी पुलिस की एक टीम वारंट-बी लेकर साबरमती जेल पहुंची थी। उसे एक बार फिर यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है।
पुलिस वाले कैमरों से लेस हैं ताकि अतीक को साबरमती से प्रयागराज लेकर आने की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जा सके। अब पुलिस ने प्रयागराज की जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर की शिकायत पर अतीक अहमद, उसके पुत्र अली समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि अतीक के खिलाफ बी वारंट पहले से जारी है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने पहले ही कोर्ट से बी वारंट हासिल कर लिया है। इस बी वारंट पर कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई थी़। वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद अहमद और पांचों शूटर शामिल हैं।
बता दें कि उमेश पाल की हत्या को करीब 45 दिन से भी अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद अहमद और पांचों शूटर पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। उमेश पाल पर अतीक के बेटे असद ने भी गोलियां बरसाई थीं। पुलिस उनके ठिकानों का पता कर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की 9 टीमें उसके पीछे पड़ी हैं, लेकिन वो कहां छिपा बैठा है। पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS