UN सुरक्षा परिषद ने हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को आतंकवादी घोषित किया, भारत ने फैसले का किया स्वागत

UN सुरक्षा परिषद ने हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को आतंकवादी घोषित किया, भारत ने फैसले का किया स्वागत
X
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को भारत ने संयुक्त राष्ट्र-लिस्टड आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया है। अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का उप प्रमुख है।

Abdul Rehman Makki: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को भारत ने संयुक्त राष्ट्र-लिस्टड आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया है। अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का उप प्रमुख है। इसके साथ ही आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की हाफिज सईद का साला भी है।

आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को दो हफ्ते पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया था। आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति ने ये फैसला लिया था, जिसका भारत ने स्वागत किया है। इस मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत आतंकवाद को खत्म करने को लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले में कहा था कि हम लश्कर आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल रहमान मक्की आतंकी हाफिज सईद का बहनोई है जो कि 26/11 हमलों को मास्टरमाइंड भी है।

प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि हम आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने प्रतिबंध समिति के तहत मक्की पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर चीन ने आलोचना की थी। भारत के इस कदम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 में से 14 सदस्य भारत के पक्ष में थे।

बता दें कि आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय के आदेश से भारत की एजेंसियों को सुरक्षा परिषद के फैसले के संदर्भ में कानूनी अधिकार मिलेगा। अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवादी घोषित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले माह ही पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है।

Tags

Next Story