ड्रग्स केस में NCB को मिली बड़ी कामयाबी, दाउद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में प्रोडक्शन वारंट पर इकबाल कासकर की कस्टडी में ले लिया है। अभी हाल ही में एनसीबी की टीम ने ड्रग्स के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे।
इकबाल कासकर को जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स के एक मामले में मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 किलो चरस जम्मू-कश्मीर से पंजाब और फिर वहां से मुंबई लाने का आरोप है।
Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar has been taken into custody by NCB in a drugs case: NCB
— ANI (@ANI) June 23, 2021
(file photo) pic.twitter.com/CJ4QCoFLui
बता दें कि एनसीबी ने पहले ड्रग पेडलर हारिस खान को दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी गैंगस्टर परवेज खान उर्फ चिंकू पठान के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान इसमें अंडरवर्ल्ड के जुड़ने की आशंका जताई गई है। जिसके बाद एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS