अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, भांजे ने खोला एक-एक राज..., जानें अब कहां बनाई नई सुसराल

एक के बाद एक धमाकों से मुंबई को दहलाने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) एक बार फिर चर्चा में है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को लेकर जो खबर आ रही है। उसमें बताया जा रह है कि दाऊद ने दूसरी शादी कर ली है। दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तान की रहने वाली और पठान परिवार से है। यह खुलासा इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने खुद किया है।
अलीशाह, दाऊद (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर के बेटा हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (Indian security agencies) ने अंडरवर्ल्ड टेरर फंडिंग मामले में अलीशाह (Alishah Parkar) से पूछताछ की तो उसने कई राज उगले है। अलीशाह ने पूछताछ में बताया है कि दाऊद इब्राहिम की पहली बीवी महज़बीन को तलाक देने की खबरें झूठी हैं। लेकिन दाऊद ने दूसरी शादी पाकिस्तानी पठान लड़की से की है।
अलीशाह ने बताया कि जुलाई 2022 में दाऊद की पहली पत्नी महजबीन से मुलाकात दुबई में हुई थी। महजबीं ने ही अली शाह को दाऊद इब्राहिम की दूसरी शादी के बारे में बताया था। अलीशाह के मुताबिक, दाऊद खुद किसी से सीधे संपर्क में नहीं रहता, लेकिन उसकी पत्नी महजबीन हर त्यौहार और हार मौके पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए भारत में परिवार के लोगों से संपर्क में रहती है। दाऊद इब्राहिम की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है।
दाऊद इब्राहिम दिखावा करता है कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है, लेकिन यह सच नहीं है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim) ने अपनी पहली पत्नी महज़बीन से तलाक की ख़बर इसलिए फैलाई ताकि उसे शक के दायरे से बाहर रखा जा सके।
जबकि उसकी पहली पत्नी महजबीन भारत में दाऊद के रिश्तेदारों के संपर्क में रहती है। ये खुलासे तब हुए हैं जब भारतीय जांच एजेंसी एनआईए ने मुंबई समेत कई जगहों पर छापेमारी कर आतंकी दाऊद इब्राहिम के आतंकी नेटवर्क का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उस मामले में NIA ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS