Budget 2019-20: मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2019 में ऐसा रहा रेल बजट

Budget 2019-20: मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2019 में ऐसा रहा रेल बजट
X
Budget 2019-20 / Uninon Budget 2019-20: देश (India) की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 5 जुलाई 2019 (5 July 2019) को वित्त वर्ष 2019-20 (Fiscal year 2019-20) के लिए पूर्ण बजट (Full Budget) पेश करेंगी।

Budget 2019-20 / Uninon Budget 2019-20: देश (India) की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 5 जुलाई 2019 (5 July 2019) को वित्त वर्ष 2019-20 (Fiscal year 2019-20) के लिए पूर्ण बजट (Full Budget) पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का और 17वीं लोकसभा ( 17th Loksabha) का पहला सत्र 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई 2019 तक चलेगा। मोदी सरकार 2 (Modi Governmet 2) की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2019-20 (Financial Year 2019-20) का पूर्ण बजट (Full Budget) पेश करेंगी। बता दें कि इस साल एक फरवरी को मोदी सरकार (Modi Government) का अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया गया था। अंतरिम बजट कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Finance Minister Piyush Goyal) ने पेश किया था। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में रेलवे को 64,587 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

मोदी सरकार के अंतरिम बजट में ऐसा रहा रेल बजट

वित्त मंत्री अरुण जेटली (Finance Minister Arun Jaitley) की गैर मौजूदगी में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Finance Minister Piyush Goyal) में फरवरी में मोदी सरकार (Modi Government) का अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया था। इस दौरान वित्त मंत्री और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए कई ऐलान किए थे।

पीयूष गोयल ने सदन में रेलवे की उपलब्धि गिनाते हुए कहा था कि पिछला साल रेलवे के लिए भारतीय इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा। पीयूष गोयल ने सदन में कहा था कि हमने उत्तर पूर्वी राज्यों में माल ढुलाई सेवा की शुरुआत की और कहा कि हमारी सरकार ने रेलवे का घाटा कम करने का काम किया है। पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में रेलवे को 64,587 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस

पीयूष गोयल ने कहा था कि स्‍वेदश (India) में विकसित सेमी हाई-स्‍पीड 'वंदे भारत एक्‍सप्रेस' ( Semi High-Speed Vande Bharat Express) का परिचालन शुरू होने से भारतीय यात्रियों (Indian Travelers) को तेज रफ्तार, बेहतरीन सेवा एवं सुरक्षा के साथ विश्‍वस्‍तरीय अनुभव होगा। हमारे इंजीनियरों द्वारा विकसित यह बड़ी सफलता है, जो मेक इन इंडिया (Make in India) कार्यक्रम को गति प्रदान करेगी और रोजगार पैदा करेगी।

पूंजीगत खर्च

सदन (Parliament) में पीयूष गोयल ने कहा था कि चूंकि रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure) 1,58,658 करोड़ रुपए रहेगा, जो कि ऐतिहासिक (Historical) है।

पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि रेलवे का परिचालन अनुपात कम होकर वित्त वर्ष 2019-20 में 95 प्रतिशत रहेगा, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह 96.2 प्रतिशत था। पूर्वोत्तर राज्यों (Northeastern States) को बेहतर कनेक्टिविटी (Better Connectivity) प्रदान करने के पर भी फोकस किया।

नई लाइनों के निर्माण के लिए 7255 करोड़ आवंटित की गई

बजट अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 (Financial Year 2019-20) के लिए रेलवे (Railways) की कुछ आय 2,72,705.68 करोड़ है जो वित्त वर्ष 2018-19 (Financial Year 2018-19) के लिए 2,49,851.01 करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान से 22,854.01 करोड़ रुपए अधिक है।

बजट में नई लाइनों के निर्माण के लिए 7255 करोड़ रुपए की निधि आवंटित की गई है, 2200 करोड़ रुपए आमान परिवर्तन, दोहरीकरण के लिए 700 करोड़ रुपए, रोलिंग स्टॉक (Rolling stock)के लिए 6114.82 करोड़ रुपए और सिग्नल एवं दूरसंचार (Signal and telecommunications) के लिए 1,750 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

पीयूल गोयल यह मौजूदा वित्त वर्ष (Financial Year) के लिए परिचालन अनुपात सुधर कर 96.2 प्रतिशत हो गया है और अगले वित्त वर्ष में इसे 95 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story