Budget 2021: क्या होगा सस्ता क्या होगा महंगा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Budget 2021 (बजट 2021): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट 2021-22 (Budget 2021-22) पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने यह वित्त मंत्री के तौर पर तीसरा बजट पेश किया है। बजट (Budget) में कई चीजों पर कस्टम शुल्क (Custom Fee) बढ़ाए जाने और कई चीजों पर घटाए जाने का प्रस्ताव किया गया है। तो चलिये जानते हैं कि बजट के ऐलान के बाद क्या सस्ता और क्या महंगा होगा।
ये हो जाएंगे महंगे (these will become expensive)
* मोबाइल (Mobile) के कुछ कंपोनेंट्स (Component) पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत हुई है।
कृषि उत्पाद व फिशरी सेक्टर (Agricultural Products and Fishery Sector)
1- कॉटन वेस्ट (Cotton vest) पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 10 प्रतिशत हुई।
2- डी ऑयल्ड राइस ब्रान केक (D Oiled Rice Bran Cake) पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 15 प्रतिशत हुई।
3- कॉटन (Cotton) पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 5 प्रतिशत हुई।
4- प्रॉन फीड (Prawn feed) पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हुई।
5- एक्साइजेबल गुड्स (Excisable goods) बनाने के लिए एथेनॉल पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत से बढ़कर 5 प्रतिशत हुई।
6- कच्चे सिल्क और सिल्क धागे (Raw silk and silk thread) पर कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हुई।
7- मक्के की भूसी (corn husks) पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 15 प्रतिशत हुई।
8- मछली के पैलेट्स, मील्स, फ्लोर्स, क्रस्टेसियन्स, मोलस्क्स पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हुई।
केमिकल्स (Chemicals)
1- कार्बन ब्लैक (Carbon black) पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत से बढ़कर 7.5 प्रतिशत हुई।
2- बिस फेनोल ए (Bisphenol A) पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 7.5 प्रतिशत हुई।
3- एपिक क्लोरोहाइड्रिन (Epic chlorohydrin) पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत से बढ़कर 7.5 प्रतिशत हुई।
ये हो जाएंगे सस्ते (these will become cheap)
1- मिश्र धातु (Metal Alloys) और स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel) के अर्ध, गैर मिश्र धातु, एक समान और लंबे उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी कम होकर अब 7.5 प्रतिशत रहेगी।
2- स्टील स्क्रैप (Steel Scrap) पर कस्टम ड्यूटी से 31 मार्च 2022 तक छूट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS