Cabinet briefing: सरकार ने फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री के लिए 10,900 करोड़ रुपये की PLI स्कीम को मंजूरी दी

Union Cabinet Briefing : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Min Prakash Javadekar) ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (Union Cabinet Briefing) के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (Product Linked incentive- PLI) योजना को अनुमति दे दी है।
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने इस दौरान बताया कि लाभप्रदता को बढ़ाने, भारत को फूड प्रोसेसिंग (Food processing) के मामले में एक ब्रांड के रूप में तैयार करने और रोजगार (Employment) के अवसरों में बढ़ोत्तरी को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा कि मंत्रिमंडल ने फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री (Food Processing Industry) के लिए पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) के तहत इंसेंटिव/सब्सिडी (Incentive/Subsidy ) के रूप में 10 हजार 900 करोड़ रूपये को मंजूरी दी है। यह फैसले हमारे किसानों के लिए एक उचित समर्पण है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने यह भी कहा कि फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री के लिए पीएलआई स्कीम को मंजूरी देकर केंद्र की मोदी सरकार ने इस वित्त वर्ष को एक अच्छे कदम के साथ विराम देने का कार्य किया है।
The union cabinet today approved Rs 10,900 crores as incentive/subsidy under PLI scheme for the food processing industry: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/CUjoamB1PK
— ANI (@ANI) March 31, 2021
2.5 लाख रोजगार पैदा होंगे
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) ने इस योजना को मंजूरी दी, जिससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने और निर्यात में बढ़ोतरी की आशंका है। साथ ही इससे उपभोक्ताओं को मूल्य वर्धित उत्पादों की उपलब्धता बढ़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS