Cabinet Meeting: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, चुनावों समेत कई मुद्दों पर चर्चा और फैसले लिए जाएंगे

Cabinet Meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है। मंत्रिमंडल की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद मंत्रिमंडल बैठक होने वाली है। बता दें कि दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई है। बीजेपी की इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया।
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम 2024 के लोकसभा चुनाव को और भी बड़े बहुमत से जीतेगी। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने के लिए एक बार फिर वापस आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया।
जिसके बाद 2024 में तक उनका कार्यकाल होगा। जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा था। इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की।
बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कमजोर बूथों की पहचान कर उस पर मजबूती से काम करने को कहा है। इसके साथ ही पीएम ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करें। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बॉर्डर के पास के गांवों में संगठन को मजबूत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेहनत में पीछे ना रहें। पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS