Sco Meeting में आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा, राजनाथ बोले- मिलकर लड़ना होगा

Sco Meeting में आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा, राजनाथ बोले- मिलकर लड़ना होगा
X
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एससीओ सदस्य देशों को आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है। यहां उन्होंने एससीओ देशों के बीच सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस बैठक में उन्होंने कहा कि भारत का काफी लंबे समय से व्यक्ति का व्यक्ति से जुड़ाव रहा है, जिसकी वजह से ही हम आर्थिक तौर पर प्रबल साबित हो पाए हैं। एससीओ ने एक प्रखर संगठन के रूप में उभर कर सामने आया है।

आतंकवाद से मिलकर लड़ना होगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्री की बैठक मे साफतौर पर कहा कि एससीओ सदस्य देश को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी, ताकि आतंकवाद (Terrorism) पर कड़ा प्रहार किया जा सके। आतंकी अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का यह मंच हम सभी को अपने विचारों को रखने, कई विषयगत मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण बताने और चिंताओं को साझा करने का मौका देता है।

रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एससीओ (SCO) सदस्य देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन के रूप में देखता है। भारत एक राष्ट्र के रूप में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को और मजबूती प्रदान करना चाहता है।

Also Read: China के रक्षा मंत्री SCO Meet में हिस्सा लेंगे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बैठक में नही हुए शामिल

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रियों ने भाग लिया, जबकि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लेने वाले थे, लेकिन वह नहीं आए। इन सदस्य देशों के अलावा, भारत ने इस बार रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेलारूस और ईरान को भी आमंत्रित किया गया है।

Tags

Next Story