Breaking News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

Breaking News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती
X
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबियत बिगड़ने के बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) को पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के चलते दिल्ली के एम्स (Delhi Aiims) में भर्ती किया गया है। शिक्षा मंत्री की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वहीं आज 12वीं की परीक्षा को लेकर घोषणा होने वाली थी, जिसे टाला जा सकता है।


12th बोर्ड एग्जाम को लेकर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को किया सूचित

केंद्र सरकार ने बीते दिन सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो दिनों के अंदर सरकार फैसला ले लेगी कि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा कर आयोजित होंगी।


12वीं की परीक्षा पर सीबीएसई का प्रस्ताव

जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम को लेकर सीबीएसई ने कहा कि 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच एग्जाम हो सकते हैं और सितंबर तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। यह प्रस्ताव सीबीएसई की तरफ से रखा गया है।

एफआईसीसीआई ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग की

जबकि दूसरी तरफ एफआईसीसीआई ने 12वीं क्लास की परिक्षाओं को रद्द करने की मांग की। एफआईसीसीआई ने केंद्र सरकार को कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने के लिए पत्र लिखा और चेतावनी देते हुए कि कोरोना के कारण वर्तमान स्थिति शारीरिक परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल नहीं है। सीबीएसई ने 14 अप्रैल को कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

Tags

Next Story