शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बड़ा बयान, बोले CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन नहीं, ये है प्लान

साल 2021 में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ा बयान दिया है। निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की ऑनलाइन नहीं, बल्कि परीक्षा लिखित होगी।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कल परीक्षाओं की पूरी रूपरेखा बताएंगे। कल ही तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। सामान्य तौर पर परीक्षाएं कराने पर विचार है और ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं कराने पर विचार है। अमेरिका की जनसंख्या से भी अधिक 33 करोड़ लगभग छात्र हमारे देश में है। कोरोना के समय इनको ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रयास किया गया।
मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे। https://t.co/xe7USAq85P
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 30, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा 31 दिसंबर शाम 6 बजे होगी। घोषणा से एक दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने फिर कहा कि इस साल बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी। यह घोषणा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए की गई है। ट्वीट करते हुए लिखा कि परीक्षाओं से संबंधित सभी निर्णय छात्रों के हित और उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिए जाएंगे। मैं अपने सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों को विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षाओं से संबंधित सभी निर्णय आपकी रुचि और उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS