Budget 2021: बजट की तैयारियों में जुटीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ की बैठक

Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राजधानी दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की। इस बैठक में सीतारमण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ आगामी बजट 2021-22 को लेकर चर्चा की है। इस प्री-बजट बैठक में सभी मंत्री शामिल रहे। देशभर में फैली महामारी के चलते बजट को लेकर हो रही प्री बैठकों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जा रहा है।
वहीं आपको बता दें कि इस बैठक में वित्त मंत्री ने सभी लोगों से बजट को लेकर उनके विचार जानें। इसके अलावा हर राज्य की जरूरतों और मांगों के बारे में भी चर्चा हुई। इससे पहले पीएम मोदी ने भी देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बातचीत की थी। आगामी बजट को देखते हुए अर्थशास्त्रियों ने भी उनको सलाह दी, उनमें कुछ खास चीजों पर आयात शुल्क में कमी करना, कोविड-19 को देखते हुए बैंकों का रीकैपिटलाइजेशन और निजीकरण को बढ़ावा देना प्रमुख हैं।
केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी 2020 को पेश होगा। इस बजट से सभी को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन, सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को पटरी पर लाना है। आगामी बजट को लेकर सभी लोग अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं। इसके साथ ही बजट 2021-22 की चर्चाओं में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म पर सुविधा दी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS