डॉ. हर्षवर्धन बोले- खबराने की जरूरत नहीं, देश का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की 22वीं बैठक आयोजित हुई। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा ने लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा 95.46 फीसदी है। वहीं मृत्य दर दुनिया में सबसे कम 1.45 फीसदी है।
स्वदेशी वैक्सीन की गई तैयार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आगे कहा कि हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जीनोम अनुक्रमण और कोरोना वायरस के आइसोलेशन द्वारा एक वैक्सीन के विकास पर काम किया है। स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है। 6-7 महीनों में, हमारे पास 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता होगी।
Our scientists & health experts have worked on the development of a vaccine by genome sequencing & isolation of the coronavirus & developed an indigenous vaccine. In 6-7 months, we will have the capacity to inoculate about 30 crore people: Union Health Minister Harsh Vardhan https://t.co/KhJ9bsJ6n1
— ANI (@ANI) December 19, 2020
25 हजार से ज्यादा दर्ज किये गए नये केस
बता दें कि देश में संक्रमण की रफ्तार धीमी भले हुई है पर खतरना कम नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 25,152 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अबतक 95,50,712 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।
जबकि अब देश में एक्टिव मरीजों की 3,8,751 हैं। बीते 24 घंटे में हुईं 347 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1,45,136 हो गई है। लेकिन राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 29885 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS