Corona Alert In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज करेंगे बैठक, अन्य देशों में कोविड-19 के हालातों की होगी समीक्षा

दुनिया में एक बार फिर कोरोना महामारी का कहर शुरु हो चुका है। चीन और जापान समेत दुनिया के 5 देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बैठक करेंगे। साथ ही सरकार ने सभी राज्य सरकारों से जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को भारत में कोविड-19 की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह साढ़े 11 बजे होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री अन्य देशों में कोविड-19 स्थितियों पर भी बैठकों की समीक्षा करेंगे।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ही नहीं जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते दिन स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग को तेजी से बढ़ाएं, क्योंकि कोविड मामलों में अचानक उछाल आया है।
चीन में हालात बेकाबू
चीन के मौजूदा हालात इसलिए भी चिंताजनक हैं, क्योंकि 2020 में कोरोना की शुरुआत इसी देश से हुई थी। उस वक्त जब भारत ने चीन से आने-जाने पर रोक लगा दी थी। तब तक देश में कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। अब चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है। लेकिन हांगकांग के रास्ते आवाजाही है। ऐसे में इस अलर्ट के बाद सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है। सोशल मीडिया पर भी चीन में कोरोना के हालातों पर वीडियो सामने आ रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने एक और चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में चीन के एक अस्पताल की तस्वीरें और वीडियो हैं। जिसमें दिखाया गया कि मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए हैं। जमीन पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है। साथ ही चीन में एंटीबायोटिक दवाओं की भारी कमी है और लोगों को दवाएं लेने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS