कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक खत्म, ये हैं मीटिंग की 6 बड़ी बातें

चीन में पाबंदियां हटने के बाद से ही कोरोना बेकाबू हो गया, जिसका असर साफ दिख रहा है। चीन के साथ ही दुनिया के कई देश अलर्ट हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। जो अब खत्म हो गई है। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में मास्क दिखाया गया है। संकेत है कि कोरोना गाइडलाइन को फिर से जारी किया जा सकता है। मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य किया जा सकता है।
बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बैठक के बाद संकेत दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें। बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, तो लगवाएं।
बैठक से जुड़ी 6 बड़ी बातें...
1. निगरानी बढ़ेगी
2. टेस्टिंग बढ़ेगी
3 टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा
4. नए साल और त्यौहार पर कोई रोक नहीं
5. हर हफ्ते मीटिंग होगी
6. विमानन के लिए कोई एडवाइजरी नहीं
अमेरिका ने दी चेतावनी
वहीं दूसरी तरफ चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अमेरिका ने चेतावनी जारी की है। अमेरिका ने चिंता जताई है कि यह वायरस नया रूप ले सकता है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह वायरस कभी भी खतरनाक हो सकता है। अमेरिका ने भी कहा है कि चीन सरकार देश में बढ़ते मामलों को छुपा रही है। बता दें कि चीन के पश्चिमी इलाके में एक शख्स की मौत हो गई। वहां के लोगों ने इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल को जिम्मेदार बताया है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रोटोकॉल में ढील के बाद हंगामा कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चीन में भारी विरोध हो रहा है। सरकार ने होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन प्रोटोकॉल सहित सख्त प्रतिबंध हटा दिए थे। चीन में पाबंदियां हटने के बाद से ही कोरोना के मामलों में तेजी आ गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS