CBI और ED के एक्शन पर विपक्ष का बवाल जारी, अनुराग ठाकुर ने एक-एक आरोप पर किया पलटवार, बोले- जांच एजेंसिया...

CBI और ED के एक्शन पर विपक्ष का बवाल जारी, अनुराग ठाकुर ने एक-एक आरोप पर किया पलटवार, बोले- जांच एजेंसिया...
X
विपक्षी पार्टियों की ओर से भारत सरकार पर केंद्रीय जांच एजेसियों के दुरूपयोग करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर पलटवार किया है।

दिल्ली से लेकर बिहार और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी दलों पर दबाव बना रही है। यह आरोप लगाने वाले दल दावा भी कर रहे हैं कि आने वाले समय में जनता मोदी सरकार को सबक सिखाएगी। खास बात है कि विपक्ष के इन आरोपों पर बीजेपी सरकार की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसिया अपना काम कर रही हैं। अगर कोई निर्दोष है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव और उनके करीबियों के आवास पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का एक ही नारा था, तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर दिया है, आज जब उनके खिलाफ जांच एजेंसियो द्वारा कार्रवाई की जा रही है, तो वे सभी एकजुट हो गए हैं और जांच एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगा रहे हैं।

तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता पर बोले ठाकुर

तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता से दिल्ली के शराब घोटाले में ईडी द्वारा पूछताछ जारी है। इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि 9 साल के शासन में क्या सिर्फ एक महिला को अधिकार मिला। भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोपों में उलझी महिला को महिला सशक्तिकरण का मुद्दा तभी याद आता है। साथ ही, ठाकुर ने आगे कहा कि क्या आप तेलंगाना में लूट कम करने में कामयाब रहे कि आप लोगों ने दिल्ली भी आने का फैसला किया है।

दिल्ली की शराब नीति पर बोले केंद्रीय मंत्री

दिल्ली शराब नीति मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा सवाल किंगपिन से है, वी कौन है और जिसने संदेश प्राप्त किया की वी को पैसे की जरूरत है। इसके साथ ही आगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि विजय नायर के साथ आपका क्या रिश्ता है और जब दिल्ली की आबकारी नीति बनाई जा रही थी, तो क्या विजय नायर इसमें मौजूद थे।

Tags

Next Story